टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्षः 145 बसों और अन्य वाहनों में रवाना हुए लाभार्थी
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने देखी व्यवस्थाएं
बीकानेर, 16 दिसम्बर। राजस्थान में वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए जिले से 145 बसों एवं अन्य वाहनों में सात हजार से अधिक लाभार्थियों के रवाना होने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर ने कीतासर, लखासर और जसरासर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्मिकों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने तथा आपसी समन्वय रखते हुए प्रत्येक स्थिति से अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को व्यवस्था संबंधी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभिन्न स्थानों से बसों की रवानगी का जायजा लिया।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से बसों की रवानगी स्थल निर्धारित किए गए। बीकानेर शहर से 40 बसें 22 निर्धारित स्थानों से रवाना हुई। जिले के लाभार्थियों को सभा स्थल तक पहुंचाने, रास्त में चाय-नाश्ता एवं खाना आदि व्यवस्थाओं तथा सभा के पश्चात् सभा के पश्चात् लाभार्थियों की वापसी से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल को प्रभारी तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अनिल पांडया को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है। वहीं जयपुर के कार्यक्रम स्थल दादिया एवं सीकर स्थित चैक पोस्ट के लिए टीमों का गठन किया गया है।
बीकानेर से जयपुर के मार्ग में आने वाले चिकित्सा संस्थानों को सूचीबद्ध करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देशित किया गया है। कीतासर में चेक पोस्ट स्थापित की गई है। जहां मेडिकल टीम का गठन किया गया है। जयपुर जाने वाले लाभार्थियों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से उपलब्ध करवाया गया साहित्य वितरित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 है। इसके साथ ही प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। यह नियंत्रण कक्ष बसों के पुनः लौटने तक कार्यरत रहेंगे और बसों की रवानगी एवं मूवमेंट की गहन माॅनिटरिंग करेंगे।
जयपुर के दादिया में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण रवीन्द्र रंमंच पर भी किया जाएगा। इससे जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यहां भी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन मौजूद रहेंगे।