टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
जैन गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
बीकानेर 17 दिसंबर । छात्राओं मे शैक्षणिक नवाचार विकसित करने के उद्देश्य से आज कॉलेज स्टूडेंट्स के दल ने प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना के मार्गदर्शन मे बीकानेर के अभय कमांड सेंटर, राजस्थान राज्य अभिलेखागार, देवीकुण्ड सागर और लोटस डेरी का भ्रमण किया।
ACC मे ट्रैफिक रूल्स, साइबर फ्रॉड इत्यादि की महत्वपूर्ण जानकारी से छात्राएं लाभान्वित हुई।
अभिलेखागार मे मध्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण दस्तावेज और उनको सहेजने की प्रक्रिया देखकर छात्राएं अभिभूत हुई।
निदेशक डॉ नितिन गोयल ने भी छात्राओं के दल को अमूल्य ऐतिहासिक धरोहर के सरंक्षण हेतु सुझाव दिये।
तत्पश्चात दल ने देवीकुण्ड सागर मे बीकानेर राजघराने की छतरियों के इतिहास का बारीकी से अध्ययन किया और उनकी कलात्मकता को अपने कैमरे मे कैद किया साथ ही भूगोल विषय की छात्राओं ने स्थल का सर्वें भी किया फिर सागर स्थित स्काउट गाइड स्थल का भ्रमण कर वहां के नैसर्गिक वातावरण का आनंद लिया।
अंत मे छात्राओं के दल ने लोटस डेरी का भ्रमण कर डेरी उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया जानी। डेरी प्रबंधक अविनाश मोदी ने दल का स्वागत किया।
भ्रमण दल का नेतृत्व डॉ नवेंदु खत्री और विशाल सोलंकी ने किया।
व्याख्याता पल्लवी चौहान, दीपाली जाखड़,प्रदीप बिश्नोई,अरुण सक्सेना और प्रमोद सुराणा भ्रमण दल मे शामिल रहे।