टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
सर्दी में गर्म कपड़ों की गर्माहट आंगनबाड़ी बच्चों को वितरण किए गए गर्म कपड़े जूते
टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन छोटी – छोटी सेवाएं निरंतर चलती है और चलती रहनी चाहिए- हरिशंकर आचार्य
बीकानेर 19 दिसंबर। कड़कड़ाती ठंड में आंगनबाड़ी बच्चों को ठंड से बचाने एवं जरूरतमंद बच्चों को टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा गरम हूडी जैकेट, पजामी, जुराब और जूते वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य के द्वारा बच्चों को कपड़े वितरण किए गए। टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन हर वर्ष इसी प्रकार जरूरतमंद बच्चों के लिए सामाजिक सरोकारों में कार्यक्रम आयोजित करती रहती है कार्यक्रम में मानवाधिकार सुरक्षा संघ से ममता सिंह और उनकी टीम सदस्य दीपिका मनीषा सुथार अरुण अग्रवाल उपस्थित रहे । बच्चों को बिस्कुट चॉकलेट आदि का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य को माणक अलंकरण सम्मान से सम्मानित होने पर संस्था का सम्मानित पत्र और शाल उड़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य दिलीप कुमार गुप्ता, पंकज कंसल, प्रकाश सामसुखा प्रवीण कुमार घई पत्रकार विजय कपूर, उमेश पुरोहित, अरूण अग्रवाल उपस्थित रहे। आंगनवाड़ी केंद्र की रेनू कटारिया पिंकी आशा वर्मा संस्था का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन , मानवाधिकार सुरक्षा संघ रूद्र हनुमान सेवा समिति एवं रितु मित्तल अध्यक्ष मीरा शाखा भारत विकास परिषद का सहयोग रहा।