टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 21 दिसंबर । बीकानेर के लाडले राजा हसन के पिता गायक रफीक सागर का हुआ इंतकाल
रफीक सागर बीकानेर में ही नहीं हिंदुस्तान में अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। मिले मगरियों में भजनों के माध्यम से अपनी खास पहचान बनाने वाले रफीक सागर बहुत ही अच्छे भजनों से बीकानेर में लोकप्रिय रहे हैं।
रफीक सागर के पुत्र राजा हसन भी लोकप्रिय गायक हैं।
सपने में सखी देखो नंद गोपाल उनका गाना ख़ासा लोकप्रिय रहा था।
भजनों और सूफी गाने गाए थे।
आज हृदय गति रुक जाने से हुआ इंतक़ाल।