टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
शिक्षामंत्री दिलावर पहुंचे उद्योग संघ
फोटो जर्नलिस्ट अज़ीज़ भुट्टा द्वारा तैयार आर्ट गैलरी देख अभिभूत हुए शिक्षामंत्री
बीकानेर 22 दिसंबर । अपने बीकानेर दौरे पर आए शिक्षामंत्री मदन दिलावर श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा से शिष्टाचार भेंट करने बीकानेर जिला उद्योग संघ पधारे । अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने शिक्षामंत्री को आर्ट व संविधान गैलेरी का अवलोकन करवाते हुए फोटो जर्नलिस्ट अज़ीज़ भुट्टा के द्वारा तैयार फोटो प्रदर्शनी में शामिल बीकानेर के उद्योग, कला, साहित्य, भामाशाहों द्वारा बीकानेर के विकास में दिये गए सहयोगों, खेलकूद, तीज त्योहारों से अवगत करवाया ।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के बीकानेर को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित करने के इस प्रयास को सराहनीय व दूरगामी सोच का परिणाम बताया और कहा कि यह फोटो प्रदर्शनी निश्चय ही आने वाली पीढ़ियों को बीकानेर की लोक संस्कृति, लोक कलाओं, खेलकूद, रीति रिवाजों से अवगत करवाने में सहायक सिद्ध होगी ।
साथ ही शिक्षामंत्री ने मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा बीकानेर संभाग के मरीजों के हित में बनाए जा रहे मेडिसिन विंग की सराहना करते हुए नर सेवा नारायण सेवा के क्षेत्र में अप्रतिम उदाहरण बताया । तत्पश्चात उपस्थित गणमान्यों द्वारा शिक्षामंत्री का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, जेडआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन, एडवोकेट राजेश लदरेचा, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के सचिव बनवारीलाल शर्मा, युवा उद्यमी पिंटू राठी, पवन पचीसिया आदि उपस्थित हुए ।