टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
अजमेर उर्स के लिए पैदल जायरीनों का जत्था रवाना
201 जायरीनो का जत्था हुआ रवाना पठानों की मस्जिद फड़ बाजार से
बीकानेर , 24 दिसंबर। अजमेर उर्समें शामिल होने के लिए ख्वाजा हिंद
के राजा एकता कमेटी के तत्वावधान में पैदल जायरीनों का जत्था को पठानों की मस्जिद फड़ बाजार क्षेत्र से रवाना हुआ। दल में 201पैदल जायरीन शामिल हैं। जायरीनों के काफिले को बीकानेर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव कांग्रेस नेता राहुल जादुसंगत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कमेटी के सदर इश्तियाक अहमद नागौरी व उप सदर अफरीदी पठान ने बताया कि जायरीनों के रहने, भोजन, स्नान,मेडिकल की सुविधाएं ख्वाजा हिंद के राजा एकता कमेटी की ओर से निशुल्क दी जाएगी। कमेटी के कोषाध्यक्ष गुलाम जिलानी केअनुसार पैदल जायरीनों का दल बीकानेर से पलाना, देशनोक,श्रीबालाजी, नागौर, मेड़ता सिटी होते हुए अजमेर पहुंचेगा। जायरीनों का जत्था साथ सेवादार भी हुए रवाना असलम पठान, हसन तेली, संजू मुगल, इरफान पठान,सुनील चांवरिया, जहुरदीन पठान,राजू, असरगर गोरी, गौरु घातक, उमेश सियाग, मनोज कुकणा,
दानिश पठान, अनीश पठान, अफजल पठान, रजाक भाई, हसन गौरी,सद्दाम गौरी, अफजल पठान,रजाक भाई, बूलकी भाई आदि मौजूद रहे। सभी ने नारा बुलंद किया अजमेर वही जाता है जिन्हे ख्वाजा बुलाता है यह दीवाने कहां चले अजमेर चले अजमेर चले।