टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
एल एम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शीतकालीन बैडमिंटन शिविर का शुभारंभ
बीकानेर 25 दिसंबर । एल एम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन अकादमी में आज से प्रातः शीतकालीन शिविर का शुभारंभ हुआ जिसका उदघाटन जिला योग संघ अध्यक्ष योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित ,प्रधानाचार्य रविन्द्र व्यास एड. ललित मोहन व्यास, मनोज आचार्य ,सहायक प्रोग्रामर ज्योति स्वामी, ट्रॉमा सेंटर नर्सिंग भुनेश्वर सांखला , अध्यापिका ज्योति स्वामी , पूनम चांडक,बैडमिंटन कोच हरिकिशन रंगा, गणेशदत्त पुरोहित, अनिकेत बिस्सा, जनक किराडू, राहुल सिंह के आतिथ्य में हुआ।
कॉम्प्लेक्स के डायरेक्टर जेपी व्यास ने बताया कि इस शिविर हेतु 40 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है जिसमें बच्चों को प्रतिदिन दूध केला , दूध चना ,ड्राई फ्रूट,स्पॉट्स आदि का वितरण कॉम्प्लेक्स द्वारा किया जाएगा शिविर 25.12.2024 से 05.01.2025 तक प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक चलेगा |