बीकानेर , 29 दिसम्बर । भाजपा बीकानेर देहात की जिला कार्येसमिति की बैठक पूनरासर के बोथरा गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर समर्पित भाव से पार्टी को मजबूत बनाने व विस्तार करने का आव्हान किया।
जिला अध्यक्ष सारस्वत ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुवे कहा कि भारतीय जनता पार्टी वैचारिक एवं सैद्धान्तिक मूल्यों पर आधारित राजनीतिक दल है, सेवा का उद्देश्य
ही एकमात्र संकल्प है, इसलिए सेवा और समर्पण से ही हम देश समाज का भला कर सकते है।
समर्पण निधि के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने सभी कार्यकर्ताओ को आजीवन समर्पण निधि में सहयोग करने व बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओ से समपर्ण निधि संगृहीत करवाने का संकल्प पत्र दिया।
राजनैतिक प्रस्ताव
जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने राजनैतिक प्रस्ताव रखा रमेश मून्दडा़ ने प्रस्ताव का समर्थन किया और जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत सहित जिला एंव अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया ।
केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं की प्रशंसा की गई
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के काले 3 साल के कारनामे ।बदहाल कानून व्यवस्था मदहोश सरकार,बिजली पानी में लूट भ्रष्टाचार की खुली छूट ।नौकरी रोजगार भत्ते को भूली राज्य सरकार ।झूठे वादों से ठगे गए किसान ।प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप ।चरम पर भ्रष्टाचार प्रदेश की जनता परेशान ।शिक्षा के क्षेत्र में खुला भ्र्ष्टाचार ।
चिकित्सा व्यवस्था बदहाल आमजन परेशान ।भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ,जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध,जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत ,शिव प्रजापत, जिलामंत्री अगरसिंह पड़िहार,श्याम पंचारिया, अरविंद चारण, जिलाकोषाध्यक्ष रमेश बिहानी,सोशल मीडिया प्रभारी कोजुराम सारस्वत,जिलाकार्यकरिणी सदस्य हेमनाथ जाखड़,पूर्व चैयरमेन शिव स्वामी,रमेश मूंधड़ा,युवा मोर्चा प्रभारी भवानी पाईवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा,ओबीसी जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष ईमरान राईन, मण्डल अध्यक्ष शहर महावीर प्रजापत,बापेऊ अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा,देहात मण्डल अध्यक्ष जगदीश स्वामी, महामंत्री जगदीश पारीक,महेश राजोतिया,पार्षद जगदीश गुर्जर, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावनिया, पार्षद लोकेश गौड़,पवन उपाध्याय, विक्रम सिंह,श्यामसुन्दर पुरोहित,गोपाल प्रजापत,रजत आसोपा आदि शामिल रहे ।।