टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
नोशनल एसीपी पर वरिष्ठ लेखाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा,निदेशालय सहित शिक्षा अधिकारियों का घेराव
सकारात्मक निर्णय इसी सप्ताह में करने की बनी सैद्धांतिक सहमति
बीकानेर,03 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय से जुड़े शिक्षकों ने गुरुवार को नोशनल एसीपी प्रकरण में एसीपी का लाभ नोशनल तिथि से बीकानेर मंडल में नहीं देने के विरोध में तथा शिक्षकों के सभी संवर्गों के स्थानांतरण में छूट देने के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन शिक्षा निदेशालय बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक को ज्ञापन देकर वार्ता की।
वहीं माननीय न्यायालय निर्णय की पालना में शिक्षा विभाग में एसीपी का लाभ नोशनल तिथि से देने में अपनाए जा रहे दोहरे मापदंडों के स्थान पर एकरूपता रखने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर में सहायक निदेशक अशोक शर्मा,वरिष्ठ लेखा अधिकारी नीरज बुठानिया का घेराव कर समस्या समाधान कर एक समान निर्णय की मांग की गई।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने निदेशालय के वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं लेखा से जुड़े कार्मिकों को बताया की बीकानेर मंडल को छोड़कर बाकी अन्य सभी मंडलों ने एसीपी का लाभ नोशनल तिथि से दिया है जबकि बीकानेर मंडल ने यह लाभ शिक्षकों को नहीं दिया । इन दोनों परिस्थितियों में एक स्थिति सही है तथा एक गलत है जिसका निर्णय निदेशालय स्तर से होना है जो काफी समय से नहीं हो रहा है जिससे शिक्षकों में इन दोहरे मापदंडों को लेकर आक्रोश है।
जिलाध्यक्ष मोहनलाल भादू ने बताया कि इस हेतु पूर्व में भी निदेशक महोदय एवं वित्तीय सलाहकार शिक्षा निदेशालय बीकानेर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया था लेकिन कार्यवाही आज दिनांक तक लंबित रहने से शिक्षक असमंजसता की स्थिति में है कि उन्हें लाभ मिलेगा या नहीं।
अतिरिक्त जिलामंत्री मोहम्मद फैसल ने बताया कि वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं लेखा कार्मिकों, सहायक निदेशक से 2 घंटे तक वार्ता चली जिसमें वरिष्ठ लेखा अधिकारी द्वारा एक-दो दिन में ही विभाग में एकरूपता की दृष्टि से सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही।
घेराव उपरांत हुई वार्ता में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम बिश्नोई एवं बीकानेर के जिलाध्यक्ष मोहनलाल भादू, अतिरिक्त जिला मंत्री मोहम्मद फैसल,विकास पंवार,मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोड़ा, चंद्रशेखर हर्ष, आदि शिक्षक कार्यकर्ता मौजूद रहे।