बीकानेर , 29 दिसंबर । श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज रासेयो शिविर के छठे दिन छात्राओं ने दीपक सर से योगा से फिटनेस के मंत्र सीखे।
सरस्वती वंदना और लक्ष्य गीत के बाद पीडिलाइट की आर्ट ट्रेनर नेहा ने क्राफ्ट के बहुत से तरीके सिखाये।
आज छात्राओं ने पूरे महाविद्यालय परिसर की सफाई,गमलों का रंग-रोगन किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति मोहता और श्री विशाल सोलंकी द्वारा रासेयो से सम्बंधित क्विक क्विज प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई,जिसमे उत्तर देने वाली छात्राओं को हाथो-हाथ पुरस्कृत किया गया।
अंतिम सत्र में आज बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता भी रखी गई।
कल विशेष शिविर के समापन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे,शिविर में बनाई गई आर्ट वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और शिविर की विभिन्न गतिविधियों में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।