टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 07 जनवरी । श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय में आज सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ की थीम पर 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के अंतर्गत ट्रैफिक नियमों से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर अनिल चिंदा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, लाइसेन्स बनवाने,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने,बेल्ट पहनने, ओवरटेक न करने और स्वयं के साथ दूसरों की सुरक्षा के प्रति सावधान रहने की सलाह दी साथ ही आस पास में होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति संवेदनशील होने की बात कहीं।
कुछ सांकेतिक चित्रों और विजुअल के माध्यम से भी छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।
प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने छात्राओं को यातायात नियमों को समझने और उनका अक्षरश:पालन करने का निर्देश दिया।
छात्राओं ने भी यातायात नियमों के बारे में कुछ प्रश्न पूछे। चिंदा ने छात्राओं की ट्रैफिक सम्बंधित समस्त जिज्ञासाओं को शांत किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.धनपत जैन ने किया।