टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 07 जनवरी । डूंगर महाविद्यालय के छात्र सद्दाम हारून ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में एम ए ऊर्दू सत्र 2022 की परीक्षा में स्वर्ण पदक हासिल किया। प्राचार्य का कॉलेज के प्रति समर्पण लगन और छात्रों को हमेशा अच्छे भविष्य के लिए प्रेरित करने और छात्र की मेहनत की वजह से ऊर्दू विभाग को लगातार दो सत्रों में 2021 व 2022 में स्वर्ण पदक मिला है। सद्दाम हारून पुत्र मुहम्मद हारून ने एम ए ऊर्दू परीक्षा 2022 में 73.78% से परीक्षा उत्तीर्ण की। सत्र 2021 में डूंगर कॉलेज की ऊर्दू विभाग की छात्रा जहानिशा अख्तर ने भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से एम ए ऊर्दू में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।