अनूठे अंदाज से मनाया अपना जन्मदिवस”

0
115

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

अक्षय पात्र मे हजारो पक्षियों के लिये भोजन की व्यवस्था कर अनूठे तरीके से मनाया रेखा लोहिया एवं विनीता सोनी ने अपना अपना जन्मदिवस”
बीकानेर 11 जनवरी । दिखावे की दुनियां से हटकर जहां बहुत से लोग अपना जन्मदिन चकाचौंध मनोरंजन मित्रों के संग मनाने का प्रयास करते है वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जो सामाजिक और सेवा कार्यों को बढ़ावा देते हुए बेजुबान जीवों के हित मे कार्य कर अपना जन्मदिवस मनाते हैं।


ऐसी ही सेवा की मिसाल कायम करते हुए बीकानेर के पारिक चौक निवासी रेखा लोहिया ने अपने तरेपनवे व विनीता सोनी ने अपने सोलहवें जन्मदिन के शुभ अवसर पर दोनो ने ही पक्षियों के लिये ईक्यावन-ईक्यावन किलो चुग्गा अक्षय पात्र मे डालकर अपना जन्मदिवस मनाया। सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ के माध्यम से चुगा पात्र प्राप्त कर पात्रो को स्थापित कर निरंतर उनमें चुग्गा भरने का संकल्प लिया। रेखा लोहिया व विनीता सोनी ने अपना-अपना जन्मदिवस विलुप्त हो रही नन्ही चिड़ियों के लिए आधुनिक अक्षय पात्रों को पेड़ों पर स्थापित कर मनाया।


विनिता ने सोहलवे जन्मदिवस पर सुबह से लेकर रात तक विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर पक्षियों के लिये ईक्यावन किलो पक्षियो के लिये दाना 16 चुगा पात्रों मे भरकर स्थापित किए। इस दौरान विनिता ने बताया कि यह प्रेरणा उसे अपने पिताजी से प्राप्त हुई है और उनका प्रयास रहेगा कि अनेक अवसरो पर ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा। विनिता सोनी के पिता श्रवण उर्फ रवि कुकरा भी समाजसेवी हैं और बीकानेर में मानव पशु पक्षीयो की अनेक सेवाओं मे उनका योगदान रहता है श्री कुकरा सेवा परमो धर्म के फाउंडर हैं।


कुकरा ने बताया कि यह नन्हीं सी चिड़िया धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। इसका मुख्य कारण शहरीकरण, पक्के मकान रासायनिक प्रदूषण और रेडिएशन को माना जा रहा है। पिछले 15 सालों में गौरैया की संख्या में 70 से 80 फीसदी तक की कमी आई है। 2020 से हमारी टीम ने चिड़िया के घोंसले, चिड़िया के लिए दाना पानी आदि थीम पर भी काम किया है।
इस अवसर पर अशोक सोनी डाँवर ने कहा कि हम सभी अपने, अपने परिवारजनों के जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ आदि अवसर पर मानव सेवा, गौ सेवा या पशु पक्षियों की सेवा का कार्य करते हुए मनाएं तो जन्मदिवस पर लाखों हजारों रुपये खर्च करके पार्टी देने से अच्छा बेजुबानों की सेवा का कार्य होगा, जिससे पूण्य भी होगा और दुवाएं भी मिलेगी।
इस अवसर पर बीकानेर के समाज सेवी मांगीलाल कुकरा, अशोक सोनी, द्वारका प्रसाद सोनी, श्याम कुकरा, वैद्य राजेन्द्र विशनोई, महेश डावर, अशोक बूटन, जयदयाल कुकरा अमित पारीक,ओम प्रकाश मोसुण,माणक सुथार, तेजस सुथार, गजानन्द धनराज राजेश कुमार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here