बीकानेर 30 दिसंबर । लोक जागृति संस्थान की तरफ से नगर निगम बीकानेर के पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ पत्रकार भवानी शंकर शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं विचारांजलि कार्यक्रम आज 30 दिसम्बर 2021 गुरुवार को दोपहर 2: 30 बजे नागरी भण्डार स्थित राजमाता सुदर्शन कुमारी कला दीर्घा, स्टेशन रोड़़ बीकानेर में रखा गया है।
संस्थान के सचिव इसरार हसन क़ादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री लूणकरण छाजेड़़ होंगे और वरिष्ठ साहित्यकार राजेंंद्र जोशी अध्यक्षता करेंगे तथा वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा व वरिष्ठ शाइर ग़ुलाम मोहियुद्दीन माहिर विशिष्ट अतिथि होंगे।
क़ादरी ने बताया कि इस अवसर पर युवा लघुकथा लेखक अरमान नदीम का सम्मान किया जाएगा और नगर के चुनिंदा कवि एवं शाइर अपनी रचनाएँ पेश करेंगे। संचालन शाइर क़ासिम बीकानेरी करेंगे।