टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं को स्वेटर वितरित किए
बीकानेर 13 जनवरी । भारत विकास परिषद की नगर इकाई शाखा द्वारा सर्दी की तीव्रता को देखते हुए “सेवा प्रकल्प” के अंतर्गत स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पवन पुरी बीकानेर में जरूरतमंद 171 छात्र एवं छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ वेद प्रकाश गोयल ने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत भारत विकास परिषद के कार्यों के बारे में छात्र एवं छात्राओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की । शाला की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा चावड़ा ने नगर इकाई के इस सहयोग एवं सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । इस पुनीत कार्य को विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका आरती अग्रवाल ने इकाई से संपर्क कर स्वेटर वितरण के इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद नगर इकाई के अध्यक्ष हरि किशन मोदी, सचिव प्रदीप सिंह चौहान ,वित्त सचिव राजीव शर्मा, अनिल टुटेजा, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा के कर कमलौं द्वारा स्वेटर वितरण का यह पुनीत कार्य किया गया ।