टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 14 जनवरी । राजस्थान सरकार की बजट घोषणा (2024-25) की अनुपालना में तथा कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय जयपुर के निर्देशानुसार संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 24 जनवरी को विशाल रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विभिन्न क्षेत्रों जेसे फ़ूड , बैंकिंग , वित्त , इत्यादि की कम्पनियां विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी ।
इसमें सभी इच्छुक उम्मीदवार इस मेले में नियत दिनांक को 11 बजे मूल द्सतावेज के साथ उपस्तिथ होकर अवसर का लाभ उठा सकते है इसी क्रम में आज महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेंद्र कुमार पुरोहित , क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय के निदेशक श्री हरगोविंद मित्तल व् महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. (डॉ) देवेश खंडेलवाल के द्वारा प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फॉर्म का विमोचन किया गया इच्छुक उम्मीदवार निम्नांकित लिंक से अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अधिकतम संख्या में इस अवसर का लाभ उठाएं
https://forms.gle/B7Y5sXQCEchatXdj6