टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
स्वः सूर्य प्रकाश शर्मा की स्मृति मे
दस प्रतिभाओं को शाकद्वीपीय यूवा रत्न से नवाजा गया
बीकानेर, 14 जनवरी । शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के विरिष्ठ समाज सेवी स्वः सूर्य प्रकाश शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को सूर्दशना कलादीर्घा नागरी भण्डार मे नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चॅरिटेबल ट्रस्ट, गंगा दास सेवग मैमोरियल ट्रस्ट व मारवाडी गूप्र के संयुक्त तत्वावधान मे उनके दिये गये सेवा को याद करते हुऐ पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम संयोजक शंकर सेवग ने बताया सर्व प्रथम पवन शर्मा ने सूर्य प्रकाश शर्मा की जीवनी का वाचन किया।