टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
वार्षिक उत्सव में पूर्व छात्राओ का किया सम्मान
बीकानेर, 15 जनवरी । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोरियो का बस नंबर 1 बीकानेर में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा पहाड़िया (UCEEO प्रधानाचार्य, बीकानेर) थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शहाबुद्दीन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रधानाध्यापक हेमा राम ने विद्यालय की प्रगति और शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को विद्यालय के विकास की जानकारी दी। कार्यक्रम की व्यवस्था और मंच संचालन की जिम्मेदारी नंदू सिंह, अध्यापक, ने संभाली।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की सदस्याओं, श्री सुभाष स्वामी बाबू लाल एवं श्रीमती कांता मेघवाल सुश्री रेहाना कादरी ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
पूर्व पार्षद शहाबुद्दीन ने मोहल्ले वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों को विद्यालय भेजने को कहा
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया।