टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
स्वामी विवेकानंद के जीवन पर डूंगर महाविद्यालय में व्याख्यान आयोजित
बीकानेर 15 जनवरी । राजकीय डूंगर महाविद्यालय की प्रतियोगिता दक्षता एवं गांधी अध्ययन समिति की ओर से डॉ ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद अध्यात्म से शिक्षा की ओर विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र कुमार पुरोहित ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की बात की।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर गौरव बिस्सा ने अपने व्याख्यान में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा बताए गए आध्यात्मिक मार्ग पर चलने और अपनी अंदर की चेतना को जागृत करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग बताया और स्व प्रेरणा और आत्मबोध कर राष्ट्र निर्माण और समाज में युवाओं की भूमिका बताते हुए शिक्षा के महत्व को विद्यार्थियों को समझाया ।प्रोफेसर साधना भंडारी ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता दक्षता समिति के उद्देश्यों के बारे में बताया तथा डॉक्टर रविकांत ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉक्टर ललित कुमार वर्मा ने मंच संचालन किया।