टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 जनवरी । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई तृतीय व चतुर्थ द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिवस पर समापन समारोह के तहत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने प्रार्थना व एनएसएस गीत गाया। जिसके बाद शारीरिक प्रशिक्षक रेंशी प्रीतम सिंह से छात्राओं ने मार्शल आर्ट के गुर सीखें। शिविर के 7 दिनों की अवधि में छात्राओं ने प्रीतम सेन से मार्शल आर्ट की बारीकियों को नजदीक से जाना व आत्मविश्वास की नई ऊंचाइयों को छुआ।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाष आल्हा ने शिविर के सफल आयोजन की बधाई देते हुए छात्राओं को इन सात दिनों में सीखी गई प्रत्येक सीख को अपने जीवन में ढालने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. इंदिरा गोस्वामी ने ‘खाद्य सुरक्षा कानून’ विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। एनएसएस जिला समन्वयक प्रो.हेमेंद्र अरोड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके साथ अपने प्रेरणादायक जीवन अनुभव साझा किए और उन्हें समाज सेवा तथा जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सेवा भावना और नैतिक मूल्यों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होते हैं। एनएसएस सलाहकार समिति अध्यक्षा प्रो. मंजू मीणा ने छात्राओं को एनएसएस गीत को प्रत्यक्ष रूप में अपने जीवन का लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी अंजू सांगवा ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन सदन के सामने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बिश्नोई ने एनएसएस के इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए छात्राओं को एनएसएस के मूल मंत्र को अपना जीवन मंत्र बनाने की अपील की। साहिल पठान ने ‘पत्रकारिता के विविध आयाम’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। अंतिम सत्र में भोजन ग्रहण करने के बाद सभी स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में कंपोस्ट पिट क्षेत्र के आसपास कचरे को एकत्रित करके उसका निस्तारण किया।
इसके बाद रैली के रूप में स्वयंसेविकाएं कच्ची बस्तियों सर्वोदय बस्ती व रामपुरा बस्ती में गई जहां उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सड़क सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण,नशा मुक्ति,स्वच्छता ही सेवा आदि विषयों से संबंधित नारों के साथ लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में अपनी ओर आकर्षित करते हुए देशभक्ति समाज सेवा आदि भावनाओं का साक्षात आह्वान किया। छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों से निवेदन किया कि वे अपने घर व बस्ती को साफ सुथरा रखें व अपने बच्चों को शिक्षा का अधिकार जरूर दे।