श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आज
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय की प्रबन्धकार्यकारिणी समिति की उपमंत्री श्रीमती रेखा बोथरा, सदस्या श्रीमती प्रीति डागा एवं समाजसेवी श्रीमती मंजु अभाणी तथा प्राचार्य डॉ. सन्ध्या सक्सेना एवं शिविर के प्रभारी डॉ. प्रीति मोहत्ता एवं श्री विशाल सोलंकी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विमला डागा एवं ग्रुप द्वारा एन.एस.एस. लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी गई साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये, जिसके अन्तर्गत संगीता पाणेचा एवं गुड्डु जाखड़ा द्वारा राजस्थानी नृत्य, सोनु शर्मा एवं ग्रुप द्वारा पंजाबी नृत्य, सिक्स स्टार ग्रुप द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । पूर्वी भोजक एवं भावना सिंह ने बेटी बचाओ तथा महिला सशक्तिकरण बढावा देने हेतु नृत्य प्रस्तुत किया, शिविर के दौरान छात्राओं को योग एवं एरोबिक्स तथा आर्ट एण्ड क्राफ्ट से उपयोगी साज सज्जा के सामान बनाने के तरीके बताये।
महाविद्यालय प्राचार्य ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि एन.एस. एस के शिविर छात्राओं मिलकर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं साथ ही समाज सेवा के लिये निःस्वार्थ भाव से आगे आने के लिये प्रेरित करते हैं, अतिथि श्रीमती रेखा बोथरा ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया और इसी उत्साह को आगे बनाये रखने के लिये पूरी इमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी । श्रीमती प्रीति डागा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि बालिका शिक्षा समाज के लिये बहुत ही उपयोगी है शिक्षा के साथ साथ समाजपयोगी दायित्वों को भी निभाना आवश्यक है, इसके लिये शिविर एक महत्वपूर्ण कड़ी है । सात दिवसीय शिविर के दौरान एन.एस.एस की छात्राओं को योग शिक्षा एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की सेवायें दी गई उसके लिये श्री दीपक चांवरिया एवं नेहा सिंगल का अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा स्वागत कर प्रतीक चिन्ह् दिये गये, साथ ही एन.एस.एस. टीम लीडर को पीडिलाईट कम्पनी की और से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । रा.से.यो. ईकाई के प्रभारी श्री विशाल सोंलकी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया एवं सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ. धनपत जैन ने किया ।