बीकानेर 30 दिसंबर । वार्ड 53 भुट्टो का बास में कोविड 19 टीकाकरण केम्प आयोजित किया गया जिसमें शहर जिला कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि आज केम्प में 200 लोगो को टीका लगाया गया पुरुषों और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला ।
अब्दुल रहमान लोदरा, पार्षद शहजाद भुट्टा, मोहम्मद आरिफ भुट्टा, पूर्व पार्षद जोगेंद्र जोईया, इमरान खान ,मौसिम भुट्टा , अविनाश राठौड़ सहित मोहल्ले वासियों को समझाइश कर टीकाकरण करवाना आवश्यक बताया तथा और लोगो ने ठीके लगवाए आगामी दिनों में भी कैम्प लगेगा। आगामी दिनों में यह कैम्प अलग अलग स्थानों पर आयोजित होंगे और सरकारी गाइड लाइन की पालना करने तथा जन नायक अशोक गहलोत मुख्यमंत्री का आभार की आमजन की हितैसी सरकार कड़े फैसलों का स्वागत किया । लोदरा ने कहा कि अशोक जी गहलोत ने जन कल्याणकारी योजनाओं का पिटारा राजस्थान वासियों के लिये खोलकर हमेशा एक सरकार में रहते सभी जनता का ध्यान रखकर फैसले लेते और समय समय पर केंद्र की मोदी सरकार ने भी अशोक गहलोत के प्रबंधन के कार्यो को दूसरे राज्यों को प्रेरणा लेने की बात पर भी बल दिया इस मौके पर वार्ड के युवाओं और महिलाओं में टीकाकरण को काफी उत्साह देखने को मिला । मेडिकल टीम में सहयोग के लिये सलमान पठान, आशुतोष सिंह, वंदना कुमारी, राहुल बारिया , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किशन कंवर सहित सभी का आभार जताया ।