टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
सांस्कृतिक सप्ताह का हुआ समापन, मिस एम एस कॉलेज रही आरती पुरोहित
बीकानेर 30 जनवरी । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह का समापन मिस एम एस कॉलेज प्रतियोगिता के साथ हुआ l “मेरा पहनावा मेरी पहचान” थीम पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की 101 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें राजस्थान की राजपूती परिधान में छात्राओं ने शिरकत की l कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में मिस मरवन कोमल सिद्ध, मिस मूमल गरिमा विजय एवं मिस मरवन महक दफ्तरी थी l
कार्यकम में रैंप वॉक और प्रश्नोत्तरी राउंड रखे गए l कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा प्रो इंदिरा गोस्वामी ने की जिसमें मिस एम एस कॉलेज का खिताब आरती पुरोहित को तथा प्रथम रनर अप ज्योति कुमावत तथा द्वितीय रनर अप मनीषा प्रजापत रही l डॉ इंदिरा गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारी संस्कृति और पहनावा ही हमारी पहचान है जिसे कायम रखना हमारा कर्तव्य है l छात्राओं में संस्कृति के भाव को उजागर करने में उक्त कार्यक्रम सहायक सिद्ध होगा l कार्यक्रम की प्रायोजक आरती ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती आरती आचार्य भी उपस्थित रही l सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह की संयोजक प्रो संजू श्रीमाली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया l कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीकांत व्यास और डॉ सुनीता बिश्नोई ने किया l छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l प्रो संजू श्रीमाली ने कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों, कार्यक्रम संयोजकों, मीडियाकर्मियों और प्रायोजक का धन्यवाद ज्ञापित किया l