टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में स्टेकहोल्डर्स की प्री बजट मीटिंग का आयोजन
बीकानेर 31 जनवरी । राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में गुरुवार को स्टेकहोल्डर्स की प्री बजट इंडस्ट्रियल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संभाग के उद्योगपतियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महाविद्यालय के प्रवक्ताओं, पूर्व छात्रों, छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया और तकनीकी शिक्षा एवं राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक की अध्यक्षता राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य के के सुथार ने की।
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री विक्रम ताखर ने कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।
महाविद्यालय के विभिन विभागों के प्रवक्ता भी उपस्थित हुए।
इलेक्ट्रिक विभाग के श्री अरुण स्वामी एवं सिविल विभाग के सुमित भाटी ने सभी अतिथियों बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।