टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 02 फरवरी । तृतीय चूनगर समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 7 फरवरी को धरणीधर मैदान में आयोजित किया जा रहा है प्रत्येक मैच निविया बॉल से करवाया जाएगा इस टूर्नामेंट में चार टीम में भाग ले रही है प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा और इसके साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्लेयर को मैन ऑफ द सीरीज दी जाएगी , टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।फाइनल पश्चात धरणीधर मैदान में विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और अन्य उपहार से सम्मानित किया जाएगा।