टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 02 फरवरी । 7 वी राजस्थान बटालियन एनसीसी,बीकानेर द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा में ‘A’ ,प्रमाण पत्र की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा प्रभारी व सेकंड ऑफिसर राजकुमार लोहार ने बताया कि कर्नल एम. एस. निज्जर के मार्गदर्शन में दो दिन आयोजित होने वाली परीक्षा के दूसरे दिन कैडेट्स की लिखित परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा में एनसीसी के सिद्धांत,सामाजिक सेवा, सहित ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट से संबंधित सवाल पूछे गए।परीक्षा में दियातरा,कोलायत, मिठारिया ,फुलासर ,बज,सेवड़ा,माणका सर ,भलूरी गोड व गजेवाला के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। परीक्षा में सूबेदार शरद पाटिल, नायब सूबेदार संजय कुमार, बटालियन हवलदार मेजर विनोद कुमार, हवलदार दीपू के. वी. सुशीला कुमावत, लक्ष्मी मीना ने कैडेट्स की परीक्षा ली। शाला प्रधानाचार्य भँवर लाल कड़ेला ने परीक्षा केंद्र में सुचारू व्यवस्था व संचालन के लिए कर्नल एम.एस. निज्जर सहित 7 वी राजस्थान बटालियन एनसीसी के सभी अधिकारियों व पी.आई. स्टाफ का आभार प्रकट किया।