टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
We Are Foundation और Life फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंद कन्या की शादी में किया सहयोग
बीकानेर 04 फरवरी । We Are Foundation और Life फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में फाउंडेशन की डायरेक्टर की फाउंडर चेयरमैन अर्चना सक्सेना और लाइफ फाउंडेशन की राजस्थान अध्यक्ष मंजुषा भास्कर के नेतृत्व में आज 4 फरवरी को अंबेडकर कॉलोनी में स्थित जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग किया गया।
कन्या की दादी ने संस्था से शादी में सहयोग के लिए कहा कन्या के माता और पिता दोनों ही नहीं है दोनों संस्थाओं ने मिलकर कन्या की दादी को जरूरत का सारा सामान दिया, जिसमें 21 साड़ियां, सूट , लेडीज जेंट्स घड़ी, डिनर सेट, क्रोकरी, किचन वेयर, पर्स, मेकअप का सामान,2 कंबल, 2 बेडशीट और नगद दिया गया। We Are Foundation से अर्चना सक्सेना, विजय मुंगिया, मंजुषा भास्कर, रीना वेदवाल ने विशेष सहयोग दिया, life. फाउंडेशन से प्रदेश अध्यक्ष मंजुषा भास्कर, सचिव रजनीश शर्मा , रितु नारंग, सुनीता अग्रवाल, मिसेज मलिक,कैलाश गिलहोत्रा, निशा बंसल, आशा पारिक,बिट्टू कल्ला और हरीश सचदेवा ने भी विशेष सहयोग दिया।
कन्या के विवाह हेतु इस प्रकार के सामाजिक कार्य सभी संस्थाओं को करते रहना चाहिए किसी कन्या के विवाह पर दिया हुआ दान हजारों गुना लौटकर वापस आता है।