नेट,जेआरफ की तैयारी पर सत्र
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
“नेट, जेआरफ की तैयारी पर सत्र”
बीकानेर 05 फरवरी । राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा ‘नेट, जेआरफ की तैयारी’ विषय पर विभाग के विद्यार्थियों के लिए सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का उद्घाटन करते हुए डॉ. सुमित्रा चारण विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे महाविद्यालय में आयोजित होने वाले एसे सत्रों का लाभ उठाएं क्योंकि ये भविष्य को सही आकार व स्वरूप देते है।

विभाग की पूर्व छात्रा व वर्तमान में शोधार्थी सुश्री अर्पिता चौधारी ने इस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी व सफलता का मंत्र साझा करते हुए बताया कि यदि हमें शोध व उच्च शिक्षा में अपना कैरियर बनाना है तो कॉलेज में अध्ययन के प्रथम वर्ष से ही यूजीसी नेट की तैयारी समय से आरम्भ कर देनी चाहिये पाँच साल का निरन्तर अध्ययन विद्यार्थी को परीक्षा में चयन के लिए आश्वस्त करता है।

मुख्य वक्ता अर्पिता चौधरी ने सिलेबस को सही प्रकार से समझने, अपने प्रोफेसर से समय-समय पर चर्चा करने, पढ़ने के लिए सही पुस्तकों का चयन करने, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने, तैयारी में निरन्तरता बनाये रखने व निराश न होने की बात कही। इस सत्र का आयोजन विभाग प्रभारी डॉ. साधना भंडारी के नेतृत्व में किया गया। सुश्री पलक तंवर व कृतिका ने इस सत्र का सफल संचालन किया।