लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक साथ चार गुमशुदा बच्चे

0
63

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिले बिहार के चार गुमशुदा बच्चे

बीकानेर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन बना मददगार,

दिलवाया किशोर गृह में आश्रय।

बीकानेर 12 फरवरी । आज़ सुबह करीब 11.30 बजे बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह डारा को गश्त के दौरान चार छोटे मासूम बच्चे मिले, जो अकेले गुमशुदा पाये जाने पर आरपीएफ पुलिस द्वारा बाल संरक्षण ईकाई की रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित कर बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के इस्माईल दाऊदी के सुपुर्द किया।

बीकानेर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर, उनकी काउंसलिंग करवाईं, काफी प्रयत्न और प्रयास के बावजूद भी बच्चों के घर परिवारजन नहीं मिलने पर, चारो बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों को बीकानेर किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिया गया।

बीकानेर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्चों के घर परिवारजन को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही बच्चों के परिवारजन को ढूंढ कर बच्चों को सुपुर्द करवाया जाएगा।

उपरोक्त गुमशुदा बच्चों को आश्रय दिलवाने में बीकानेर बाल संरक्षण ईकाई की रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट के प्रवेश आचार्य, इस्माईल दाऊदी, बबीता व्यास, और विशाल सैनी और परवीन चौहान का सहयोग रहा।

बच्चों के नाम:

कार्तिक कुमार पुत्र बबलू उम्र – 06 वर्ष

निखिल कुमार पुत्र रामराज उम्र – 10

सोनू कुमार पुत्र रामजलन उम्र -08

रोनक पुत्र रघुनाथ उम्र – 06