नाटक ‘उधार का पति’ में झूठ की खुली पोल
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
नाटक उधार का पति में झूठ की खुली पोल
नाट्य समारोह का भव्य समापन शुक्रवार को
बीकानेर 20 फरवरी । संकल्प नाट्य समिति, बीकानेर के तत्वावधान में शायर व रंगकर्मी आनंद वि आचार्य की स्मृति में टाउन हाल में चल रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय नाट्य समारोह के चौथे दिन 20 फरवरी को आयोजक संस्था संकल्प नाट्य समिति, की तरफ से भावना भवालकर द्वारा लिखित व दीपांकर चौधरी द्वारा निर्देशित नाटक उधार का पति का प्रभावी मंचन किया गया ।

संयोजक विद्या सागर आचार्य ने बताया की नाटक की कहानी शीला द्वारा बोले गये झूठ पर आधारित है जो उसने तब बोले जब वह अपने दादाजी के घर से भाग कर शहर में अशोक से शादी कर लेती है व दादाजी तक ये खबर पहुंचा देती है कि वो बहूत ठाठ बाट से रहती है। अचानक दादाजी अपने गिले शिकवे भुलाकर शीला से मिलने आते है तथा शीला अपनी गरीबी को छिपाने के लिये अपने पति अशोक को नौकर बना कर उसके दोस्त को पति बना कर अपने दादा के सामने पेश कर देती है । नाटकीय हास्यप्रद घटनाओं के मध्य नाटक रोचक तरीके से अंजाम तक पहुँच जाता है । मंच पर स्वाति गोरवानी, प्रियांशु सोनी , राहुल चावला, दीपांकर चौधरी , शिवानी सोनगरा, यशराज व्यास , मोहित गज्जाणी व प्रगति खत्री ने प्रभावी अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया । मंच पार्श्व में प्रकाश प्रभाव काननाथ गोदारा, संगीत प्रभाव पृथ्वी सिंह तथा अविनाश जोशी , कॉमेंटेटर आर. जे. विराज , वेशभुषा कशिश गोरवानी की रही । इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी अविनाश व्यास , कविता व्यास , आभा शंकर,आर शंकरन, प्रदीप भटनागर सहित युवा रंगकर्मी सुनील जोशी , के.के .रंगा , नवल किशोर व्यास , जय खत्री ,वरुण राठौड़ , पृथ्वी सिंह , अदनान साहिल ,राहुल ऋषिदेव उपस्थित रहे । मुख्य समन्वयक अभिषेक आचार्य ने बताया की समारोह के अंतिम दिन 21 फरवरी को उत्तम सिंह के निर्देशन में हास्य नाटक बावा शेख चिल्ली फेस बुक वाले का मंचन किया जायेगा । इसी दिन ख्याति प्राप्त रंगकर्मी अर्जुन देव चारण के सानिध्य में आयोजित भव्य समापन समारोह में रंग आनंद अवार्ड वरिष्ठ रंगकर्मी बुलाकी भोजक को अर्पित किया जायेगा तथा आनंद वि आचार्य की अंतिम नाट्य कृति सरदार का विमोचन भी किया जायेगा ।