एमएस कॉलेज में पक्षियों के लिए लगाए चुग्गापात्र

0
54

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में लगाए गए चुग्गा पात्र

बीकानेर, 22 फरवरी । सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ द्वारा गत चार वर्षो बेजुबान जीवों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था एवं पक्षियों के लिये निःस्वार्थ भावना से किए जा रहे विभिन्न कार्यों की निरंतरता में राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय, बीकानेर परिसर में पेड़ो पर 11 चुग्गा पात्र स्थापित किये गए।


सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ के श्रवण सोनी, राजेन्द्र विश्नाई, अशोक सोनी, द्वारकाप्रसाद सोनी ,माणक सुथार, राजेश सोनी के सहयोग से महाविद्यालय के विभिन्न संकाय सदस्यों एवं छात्राओं ने महाविद्यालय में चुग्गा पात्र स्थापित किये।


इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. मोनिका खेत्रपाल ने पक्षियों के लिए सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ के सम्पूर्ण बीकानेर सहित देश विदेश तक सार्वजनिक स्थानो पर निःशुल्क चुग्गा पात्र संचालित करने एवं निरंतर जन सहयोग द्वारा पक्षियों के भोजन की व्यवस्था करने की इस मुहिम की भूरी भूरी सराहना की तथा छात्राओं को इस पुनीत कार्य से प्रेरणा लेने का आग्रह भी किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. मंजू मीणा, प्रो. नीरू गुप्ता, प्रो. हनुमानमल देवड़ा व प्रो. उज्ज्वल गोस्वामी ने भी इस संस्था की जीवों के प्रति सेवा भावना की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. हेमेन्द्र अरोड़ा, डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉ श्रीकांत व्यास, डॉ सीमा व्यास, डॉ अमृता सिंह व डॉ आशुतोष सोनी सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।

अंजलि सोनी, कृतिका सुथार, दीपशिखा सोनी, केतकी व्यास, सरिता, जागृति गहलोत, मुस्कान पुरोहित, हितैषी शर्मा, अंशु ओझा, मिताली पुरोहित, पायल सोनी व मनीषा सुथार आदि छात्राओं ने सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ से प्रेरणा लेकर चुग्गा पात्र स्थापित किये। अंत में समस्त संकाय सदस्यों व छात्राओं ने चुग्गा पात्रों को नियमित रूप से भरने व देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
इको क्लब प्रभारी प्रो. रेनू बंसल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे जैव विविधता को बचाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया तथा इको क्लब के महाविद्यालय परिसर को ग्रीन व क्लीन रखते हुए और जैविक संरक्षण के उद्देश्य की सफलता की ओर अग्रसर बताया।