राजस्थान यूथ क्लब ने किया डॉ. सिरोही का स्वागत
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
राजस्थान यूथ क्लब ने किया डॉ. परमेंद्र सिरोही का स्वागत
बीकानेर 27 फरवरी । राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया की एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया(API) द्वारा डॉ परमिंद्र सिरोही को फेलोशिप प्रदान की गई. एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया पूरे भारत देश के फिजिशियंस की एसोसिएशन है।इस एसोसिएशन द्वारा साल में एक बार कांफ्रेंस आयोजित की जाती है जिसमें देश के चुनिंदा सीनियर फिजिशियन को सम्मानित किया जाता है।इस बार यह कांफ्रेंस जनवरी में कोलकाता में आयोजित की गई।

यह बीकानेर के लिए गौरव की बात है कि देश के चुनिंदा सीनियर फिजिशियन में डॉ परमिंद्र सिरोही का चयन कर सम्मानित किया गया।
राजस्थान यूथ क्लब ने आज बीकानेर आने पर डॉ परमिंद्र सिरोही का स्वागत किया।स्वागत करने में दिलीप सारण,सुमित कोचर,जयदीप सिंह जावा,श्योपत गोदारा ,ज्योति पूनिया अभिलाषा खींचड सुमन अकबर जोईया विक्की व्यास सहित अनेक गणमान्य जन ने पुष्प गुच्छ भेट कर और शोल ओढ़ाकर डॉ परमिंद्र सिरोही का स्वागत किया और खुशी जाहिर की।