बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का हुआ आगाज
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आगाज, जिला कलेक्टर ने की शुरुआत, बुकलेट का विमोचन और प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
बीकानेर, 08 मार्च। जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण तथा उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अनुराग कला केन्द्र और विरासत, टीएम ऑडिटोरियम, तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं हंशा गेस्ट हाउस के तत्वावधान में आयोजित होने वाला पांच दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का उद्घाटन शनिवार को हंशा गेस्ट हाउस में उद्घाटन हुआ। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।

इस मौके पर हंसराज डागा, जतनलाल दुग्गड़, टोडरमल लालाणी, कमल अनुरागी, विजय सिंह राठौड़ और वरिष्ठ रंगकर्मी आभा शंकर भी अतिथियों के रूप में मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर कहा कि बीकानेर कला अनुरागी और जीवंत परम्पराओं का शहर है। यहां पर थिएटर फेस्टिवल सरीखे आयोजन कराना सराहनीय कदम है। उन्होंने आयोजक संस्थाओं और रंगकर्मियों की सराहना की। इस मौके पर पांच दिन में होने वाले नाटकों संबंधित एक बुकलेट का लोकार्पण किया।

अतिथियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। साथ ही अब तक आयोजित फेस्टिवल्स के बारे में बताया। हंसराज डागा ने कहा कि फेस्टिवल का यह संस्करण सिने अभिनेता राजेंद्र गुप्ता को समर्पित रहेगा।
इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में बीकानेर के चित्रकारों के विभिन्न शैलियों के चित्र और विभिन्न विधाओं की पुस्तकें रखी गई हैं। जिला कलेक्टर ने इनकी सराहना की और कहा कि इससे युवा पीढ़ी को बीकानेर की समृद्ध संस्कृति की जानकारी हो सकेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन संचालन संजय पुरोहित ने किया।