बीकानेर, 01 जनवरी । वार्ड नंबर 76 कोचरों के चौक में सिवीर लाइन की समस्या से बुरा हाल। तीन ,चार ,तह खानों में पानी भर जाता है। 15 20 दिन के अंदर सिविर लाइन जाम हो जाती है जिससे सारा पानी तह खानों में आ जाता है नगर निगम को सिविर लाइन जाम होने की शिकायत करने पर कर्मचारी आते हैं और वह सफाई करके चले जाते हैं लेकिन तहखानो का पानी प्राइवेट खर्चे से निकालना पड़ता है यह कोचरों के चौक से पिछली गवाड़ के बीच की लाइन पूरी टूट चुकी है काफी पुरानी है इसलिए नगर निगम से आगे भी हमने शिकायत की है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला हम नगर निगम से यही निवेदन करते हैं कि जल्दी से जल्दी पूरी लाइन को बदलकर नई लाइन डालकर इस समस्या से निजात दिलाएं नहीं तो कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है, और बीमारियों का खतरा भी हर वक्त बना रहता है। राजेंद्र कोचर कन्हैयालाल कोचर और जेठमल कोचर के मकानों में पानी भर जाता है।