ठाकुर जी संग फूलों की होली बुधवार को

0
17

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में 12 मार्च बुधवार को “ठाकुर जी संग फूलों की होली” कार्यक्रम होगा
जिला कलेक्टर श्रीमती नमृता वृष्णि ने किया पोस्टर का विमोचन

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बुधवार को शाम 7:30 बजे से जिला प्रशासन,बीकानेर तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सहयोग श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित होने वाले “ठाकुर जी संग फूलों की होली एवं महारास” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज जिला कलेक्टर श्रीमती नमृता वृष्णि तथा नगर निगम बीकानेर के आयुक्त श्री मयंक मनीष ने किया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की मंगल कामना की।

समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि, इस कार्यक्रम में गोवर्धन (मथुरा) के दीपक शर्मा एंड पार्टी के “गिरिराज लोक कला संस्थान” के सदस्यों द्वारा अनूठा महारास,डांडिया रास, मयूर नृत्य दीपक नृत्य चरकुला नृत्य तथा ठाकुर जी के संग फूलों की होली आदि रंगारंग कार्यक्रमों का भव्य प्रस्तुतियां होँगी।

पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर समिति के सीताराम कच्छावा,शिवरतन तिवाड़ी,शिव प्रकाश सोनी, हेमंत कुमार शर्मा आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।