सम्पूर्ण प्रदेश में एक ही दिन में सभी मंडलों की बैठकों का होगा आयोजन
बीकानेर, 01 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में पहली बार एक साथ रविवार, 02 जनवरी को मंडल कार्यसमिति बैठकों के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के अंतर्गत सभी आठों मंडलों की मंडल कार्यसमिति बैठकें रविवार, 02 जनवरी को सम्पन्न होगी । बैठकों के सुचारू आयोजन हेतु मण्डल प्रभारियों के दायित्व तय कर दिये गए हैं एवं प्रत्येक मंडल की बैठक के लिए जिला संगठन की ओर से एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है।
इसके अंतर्गत रानी बाज़ार मण्डल मे डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जूनागढ़ मण्डल मे मोहन सुराणा, पुराना शहर मण्डल में मुमताज़ अली भाटी, नयाशहर मण्डल में अनिल शुक्ला, जस्सूसर मण्डल में अशोक प्रजापत, लालगढ़ मण्डल में गोकुल जोशी, गंगाशहर मण्डल में नरेश नायक और गोपेश्वर मण्डल में कौशल शर्मा बैठक लेंगें।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मण्डल की कार्यसमिति बैठक 4 सत्रों में होगी। इन सत्रों में उद्घाटन सत्र, मण्डल अध्यक्ष प्रतिवेदन और आगामी कार्य योजना , राजनैतिक प्रस्ताव, राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा, संगठनात्मक सत्र में मण्डल गतिविधियों पर चर्चा, मण्डल सशक्तिकरण अभियान, बूथ समितियों का गठन आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी ।
सिंह ने बताया कि मंडल कार्यसमिति बैठकों में प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे ।
संवाद प्रेषक
मनीष आचार्य
जिला मंत्री और मीडिया विभाग प्रभारी
शहर भाजपा,बीकानेर
9057268932, 9950474139 (W)