भ्रमण पथ पर लगातार दूसरे रविवार किया श्रमदान

0
6

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर श्रमदान लगातार दूसरे रविवार

बीकानेर 16 मार्च । टीम ऑवर फॉर नेशन द्वारा इस रविवार भी वरिष्ठ नागरिकों भ्रमण पथ सफाई अभियान चलाया गया। पार्क में स्तिथ जल मंदिर के पास पानी की टंकी से पानी बहने के कारण काफ़ी कीचड़ हो रखा था।. नाली से कचरा हटा कर पानी बहने का रास्ता सही किया गया। जगह जगह लगे कचरे के ढेरों को ट्रेक्टर ट्रॉली में डाला गया। डस्टबिन तो लगे हुए है पर कचरे से भरे पड़े थे, उन्हें खाली कर जगह पर व्यवस्थित किया. और भ्रमण पथ को झाड़ू लगा कर साफ़ किया गया।


वहाँ भ्रमण करने आये लोग भी टीम के साथ सफाई अभियान में मदद करने लगे।
CA सुधीश शर्मा, सुशील यादव, बसंत, मोह हसन, कपिला शर्मा, , माणक व्यास, डॉ अतुल गोस्वामी डॉ डॉ फारूक, ca वसीम राजा, , गजेंद्र सरीन,रमेश उपाध्याय एवं भवानी सिंह राजपुरोहित शामिल थे।