बीकानेर 01 जनवरी । मायफर फार्मास्टिकल कंपनी के राजस्थान जोन प्रभारी मनोज शर्मा व बीकानेर के डिविजनल मैनेजर राकेश शर्मा तथा कंपनी के प्रतिनिधि सुनील गौड़ एवं सुनील गुप्ता द्वारा सामाजिक सरोकार को निभाते हुए आज अपना घर आश्रम में रहने वाले प्रभु जनों के साथ नए साल की खुशियां मनाई गई इस अवसर पर कंपनी के उच्चाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया नववर्ष का पहला दिन प्रभु जनों के साथ बिताना एक सुखद अनुभव भरा रहा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा प्रभु जनों के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुए गरम इनर और उनको खाने के लिए तिलो की गजक का वितरित की गई।
इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधित्व सपरिवार सम्मिलित हुए प्रभु जनों के चेहरों पर गरम ईन्नर और स्वादिष्ट गजक की खुशी ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी थी,आश्रम के सभी कर्मीयों का प्रभु जी के प्रति सेवा करने का निःस्वार्थभाव व उनके प्रति को आत्मियता देख कर मन सभी का मन भावविभोर हो गया। आश्रम के प्रभारी इतनी अच्छी व्यवस्था रखने के लिए आभार के पात्र है।