धर्मयात्रा महाआरती के लिए कार्यालय का उदघाटन आज
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
धर्मयात्रा महाआरती के लिए कार्यालय का उदघाटन आज
बीकानेर, 17 मार्च । आज हिन्दु जागरण मंच की ओर से प्रान्त सह संयोजक शैलेष गुप्ता ने बताया कि भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ हो रहा है और इस दिन हिन्दु जागरण मंच की ओर से धर्मयात्रा एंव महाआरती का आयोजन किया जाता है। 30 मार्च को होने वाली इस धर्म यात्रा इस धर्मयात्रा और महाआरती का आयोजन के लिए हिन्दु जागरण मंच शहर को ध्वजा, पताकाओं तथा अन्य विभिन्न प्रकार की सामग्रीयों से सजाता है तथा उनका वितरण करता है।

इसी के लिए आज दिनांक 18.मार्च को सांय 6.30 बजे हिन्दु जागरण मंच कार्यालय का उदघाटन सुन्दरकाण्ड के पाठ के साथ करेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद हिन्दु जागरण मंच के रूपेश आहुजा, राजेन्द्र किराडू, सुनील कश्यप, मुकेश भादाणी, कैलाश भार्गव महेन्द्र व्यास, प्रदीप सिंह रूपावत शिव पंवार, दीपक मोदी आदि कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारीयां सुपुर्द की गई। इसके बाद हिन्दु जागरण मंच के कैलाश भार्गव ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए शहर भर में आमजन को व्यक्तिगत रूप से एंव सोशल मिडिया के द्वारा निमन्त्रित किया जा रहा है। साथ ही हिन्दु जागरण मंच के सैकडों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक साथ सुन्दरकाण्ड का पाठ करेगें। इस कार्यालय से आमजन नववर्ष के लिए अपने घरों के लिए ध्वज, पताका, फर्रीयां, बैनर आदि प्राप्त कर सकेंगें। साथ ही साथ धर्मयात्रा और महाआरती के लिए हिन्दु जागरण मंच महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में निमन्त्रण सभाओं एंव अन्य गतिविधियां की जायेगी।