चार साल की आयत ने रखा रोजा

0
52

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

देश में अमन चैन की दुआ को लेकर चार साल की आयत ने रखा रोजा
बीकानेर, 21 मार्च । देश में अमन चैन और ख़ुशहाली और भाईचारे की कामना को लेकर 4 साल की आयत उस्ता ने माहे रमजान के तीसरे जुम्मे के दिन रोजा रखा । आयत की अम्मी गुलशन उस्ता ने बताया कि घर परिवार में सभी बड़े लोगों को रमजान माह में रोज़े रखते देख आलिमा ने भी दुआ माँगी और अल्लाह के रहमो करम से उसका रोजा क़बूल हो गया ।