बीकानेर 01 जनवरी । गिरजाशंकर आचार्य प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर , संघ के द्वारा संविधान दिनांक 15.12.2011 धारा 9 ( I ) ( IV ) में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री कमल नारायण आचार्य वरिष्ठ सहायक , को एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से संघ का कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पद पर तथा प्रदेश कार्यकारिणी में श्री गिरीराज हर्ष माध्यमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है संस्थापक मदनमोहन व्यास , प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास , प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित ने कमल नारायण आचार्य एवं गिरीराज हर्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
,