डॉ.नवदीप पुनः बने एम एस कॉलेज के प्राचार्य
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 07 अप्रैल । राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर के आदेश अनुसार डॉ नवदीप सिंह बैंस ने पुनः राजकीय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय बीकानेर में आज सोमवार 7 अप्रैल को प्राचार्य पद पर कार्यग्रहण कर लिया, डॉ बैंस ने पहले अक्टूबर 2023 में इसी महाविद्यालय में प्राचार्य पद ग्रहण किया था लेकिन उन्हें बाद में बज्जू स्थानांतरित कर दिया गया था।
