वैशाखी गुरुपर्व बड़ी धूम धाम से मनाया
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 13 अप्रैल । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार लालगढ़,बीकानेर में खालसा पंथ साजना दिवस वैशाखी गुरुपर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।
सुबह 11 तारीख से चल रहे गुरु ग्रन्थ साहिब जी के अखण्ड पाठ के भोग पड़े ,स्थानीय रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन कर सगत का मन मोह लिया।
11.30 बजे से हरियाणा के ऐलनाबाद से पधारे भाई गुरुदयाल सिंह के जत्थे ने 13 अप्रैल,1699 का दशमेश पिता द्वारा खालसा पंथ साजना का इतिहास सुनाया ।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा दस्तार बन्दी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों एवं सुखमणी साहिब सेवा सोसाइटी लालगढ़ साहिब की महिलाओं का प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया।गुरुद्वारा अध्यक्ष ने सभी सेवादारों का धन्यवाद किया ।सभी धर्मों के लोगों ने प्यार से संगत पंगत में बैठ कर लंगर खाया ।


बीकानेर पश्चिम विधायक जेठा नंद व्यास ने भी मत्था टेका और गुरु का लंगर छका। संगत ने अंडर ब्रिज का काम जल्दी शुरू करवाने की विधायक अपील की। जिस से पंजाबगीरों,विवेक नगर,अमर सिंहपुरा,इंदिरा कॉलोनी के लोगों को फायदा होगा । बाबू लाल फाटक से लालगढ़ स्टेशन की रोड का कार्य भी शीघ्र करवाने का विश्वास दिलाया ।
सभी संगत को गुरुपूर्व की बधाई दी
