मसाल जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
शहर जिला कांग्रेस कमेटी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र ए-ब्लॉक का मसाल जुलूस विरोध प्रदर्शन
बीकानेर, 18 अप्रैल। शाम 7:30 बजे कोटगेट पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र ए-ब्लॉक के अध्यक्ष जाकिर नागौरी के नेतृत्व में मसाल जुलूस विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध मनमाने तरीके से राजनीतिक प्रतिशोध के कारण ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई है। जो केंद्र सरकार की विफलताओं का सबूत है यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है जो अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।

ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी ने कहा इस सरकार ने पहले भी ईडी का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को परेशान किया है
उस वक्त भी इन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ इन्हें इस बार भी कुछ हासिल नहीं होना है।
विपक्ष के नेताओं पर ईडी की कार्रवाई करने से देश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधरने वाली
ईडी का दुरुपयोग करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार का भ्रष्टाचार कम नहीं होने वाला
इस राज में जो नफरत का माहौल बन रहा है विपक्ष के नेताओं पर ईडी की कार्रवाई से कम नहीं होने वाला
हम देश के प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि देश के असल मुद्दों पर आप ध्यान दें और देश की जनता को रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य तथा देश में जो नफरत फैला रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करके देश के संविधान की रक्षा करें।
इस प्रोग्राम में प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोडा,सुमित कोचर,महिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया,वंदना गुप्ता,मुमताज शेख, ब्लाक महासचिव जितेंद्र बिस्सा,रविकांत वाल्मीकि,राजा पंडित,करनाराम भील,मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी, जाकिर हुसैन,लक्ष्मण कुमावत, सौरभ जोशी,रोहित कुमार, भागीरथ कुमावत,नंदलाल गोदारा,इस्माइल खिलजी,ब्लॉक उपाध्यक्ष हरिप्रकाश वाल्मीकि, एडवोकेट मोहम्मद असलम, एडवोकेट शमशाद अली, राजा काका,मोहम्मद आसिफ,सलाउद्दीन, हनुमान व्यास, ब्रिज रतन,अली राजा,महबूब रंगरेज,अकरम अली,अता हुसैन कादरी,मुश्ताक अहमद,अब्दुल हमीद,शिव शंकर, पुर्व पार्षद मोहम्मद असलम,यकीनुद्दीन डग्गा, मोहम्मद हुसैन,डॉ विजय आचार्य,अनिल सुथार,मनोज किराडू,महबूब दाऊदी, सौरभ रंगा, मोहम्मद अकरम,शहजाद नागौरी, सुनील नायक, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
जाकिर नागौरी
अध्यक्ष
ए-ब्लॉक शहर जिला कांग्रेस कमेटी
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र बीकानेर
8952909786
Mình chơi lô đề online trên nhà cái thấy rất uy tín, thanh toán nhanh, tỷ lệ ăn cao. Đặc biệt, có nhiều kiểu cược đa dạng như lô xiên, lô trượt, bao lô… Nạp rút cũng cực kỳ tiện lợi, hỗ trợ 24/7. Anh em nào đang tìm trang chơi lô đề uy tín thì có thể thử nhé! Bạn vào các trang lô đề online để chọn trang lô đề uy tín nhé! 🎯💰 #LôĐềOnline #NhàCáiUyTín #SốĐẹpMỗiNgày
Comments are closed.