श्रीडूंगरगढ़ सेन समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

0
9

राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 21 अप्रैल । देशनोक (बीकानेर) में तकनीकी खामी से बने ओवर ब्रिज पर 19 मार्च को हुए सड़क हादसे में कालग्रस्त नोखा के सेन समाज के एक परिवार के छह मुखिया लोगों के परिवार जनों को न्याय दिलाने हेतु श्रीडूंगरगढ़ सेन समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने इस मांग को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया गया।
सेन समाज एवं सर्व समाज के लोगों ने समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर जुलूस के रूप में गए और नायब तहसीलदार की मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा ओर
न्याय की आवाज उठाई।


सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष विमल भाटी ने कहा कि
संघर्ष समिति की मांगें जायज है सरकार एवं प्रशासन को इस मामले में संजीदगी दिखाते हुए पीड़ित परिवारों की मांगों को मानना चाहिए।
पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की लड़ाई को मजबूती देना हर जीवित व्यक्ति का दायित्व है न्याय की लड़ाई में हमेशा तत्पर रहे है तथा आगे भी रहेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जाड़ीवाल ने कहा कि पिछले 7 दिनों से समाज के लोग बीकानेर में धरने पर बैठे है अभी तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है सेन समाज के ये पीड़ित परिवार बहुत ही जरूरतमंद है परिवारों को मुआवजा राशि और संविदा पर नौकरी जल्द से जल्द मिलनी चाहिए।
सेन समाज सैलून यूनियन के अध्यक्ष शिव प्रसाद गहलोत ने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में हर सेन बंधु मजबूती के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है आने वाले समय में अगर बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ी तो भी समाज का हर एक नागरिक संघर्ष समिति में आव्हान पर कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है।

इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी, एडवोकेट पूनमचंद मारू, एडवोकेट ललित मारू, रामकिशन फूलभाटी,पवन परिहार, बाबूलाल नाई, पप्पू नाई नौसरिया, सत्यनारायण जाट, इंद्रचंद नाई, मोहनराम जाखड़, मनोज सिंहराजभाटी, संदीप मारू, प्रकाश दूसाद, मालाराम नाई दूसारणा, महेंद्र पंवार, प्रकाश गहलोत, महेंद्र गोला,कन्हैयालाल गहलोत, मोतीलाल गहलोत, बनवारी नाई, सीताराम पंवार, राजकुमार धांधल, राजू टाक, सीताराम फूलभाटी, सुभाष सोलंकी, जगदीश गोला, सहित अनेक सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

संघर्ष समिति की मांगे है :-

  1. पीडित छह परिवारो को 50 – 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद.
  2. परिवार के एक व्यक्ति सरकारी/ संविदा पर नौकरी.
  3. देशनोक ओवरब्रिज को रिडिजाइन करके दोबारा बनाया जाए.