फैकल्टी रूम का हुआ उद्घाटन, चिकित्सक शिक्षकों की मांग हुई पूरी
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
एस.पी. मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी रूम का उद्घाटन, चिकित्सक शिक्षकों की मांग पूरी
बीकानेर, 24 अप्रैल । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की मांग पर कॉलेज परिसर में फैकल्टी रूम आवंटित किया गया है। इस फैकल्टी रूम का उद्घाटन गुरुवार को पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा और मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य द्वारा किया गया।

मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय तुंदवाल और सचिव डॉ. विनोद छिम्पा ने प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी को बताया था कि विभिन्न विभागाध्यक्षों को प्राचार्य कक्ष या मेडिकल कॉलेज में किसी न किसी कार्य के लिए आना पड़ता है। ऐसी स्थिति में चिकित्सक शिक्षकों के लिए कॉलेज परिसर में एक फैकल्टी रूम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए प्राचार्य डॉ. सोनी ने बीते दिनों कॉलेज परिसर में फैकल्टी रूम का आवंटन कर दिया था।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की और इसे चिकित्सक शिक्षकों की कार्य सुविधा में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अन्य शिक्षक और स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
यह कदम न केवल शिक्षकों की सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि कॉलेज परिसर में शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को और सुचारू बनाने में भी सहायक होगा।
ये डॉक्टर्स रहे उपस्थित
डॉ संजय कोचर, डॉ प्रमेन्द्र सिरोही, डॉ मनोज माली डॉ गौरव शर्मा, डॉ अरुण भारती, डॉ राजेन्द्र सौगत, डॉ राकेश मनी, डॉ श्याम लाल मीना, डॉ विवेक सामोर, डॉ विजय तुंदवाल, डॉ मोहम्मद शकील,, डॉ रेणु सेतिया, डॉ अजित बेनीवाल, डॉ दीपेन्द्र, डॉ मधुसूदन रंकावात, डॉ दुर्गा शंकर जयपाल, डॉ नजमूल हसन, डॉ राजेन्द्र बोथरा, डॉ हरीश आर्य, डॉ परवेज समेजा डॉ भागीरथ राम विश्नोई डॉ बिजेंद्र कुमार बिनावरा आदि उपस्थित रहे।