बीकानेर के 6 प्लेयर्स ने फुटबॉल आई लीग में लिया हिस्सा

0
28

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

एवलोंन फुटबॉल एकेडमी के 6 प्लेयर्स ने फुटबॉल आई लीग में लिया हिस्सा
बीकानेर, 04 मई । एवलोंन फुटबॉल एकेडमी के 6 प्लेयर फुटबॉल आई लीग, फुटबॉल टूर्नामेंट में खेल कर अपना दमखम दिखाया । एवलोंन फुटबॉल एकेडमी के कार्तिक झांब ने बताया कि ये पहली बार हुआ है कि बीकानेर से फुटबॉल आई लीग में एक ही अकादमी के 6 बच्चे अंडर 15 में आई लीग खेलने गए और बीकानेर एंव राजस्थान का नाम रोशन किया । कार्तिक झांब ने बताया कि ये पलएर्स एवलोंन फुटबॉल एकेडमी में निरंतर प्रैक्टिस करते हैं ।

एवलोंन फुटबॉल एकेडमी के ओनर विक्रम सिंह राठौड़ में जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्चे अल्फा एकेडमी से खेले एवं टूर्नामेंट मैं अपना दम कम दिखाया, बीकानेर का लोहा मनवाया । इस मौके पर मिनर्वा फुटबॉल अकादमी के ओनर रंजीत बजाज ने कार्तिक झांब, विक्रम सिंह राठौड़ एवं जिला फुटबाल संघ बीकानेर को हार्दिक सुभकामना प्रेसित की । कार्तिक झांब ने राजस्थान फुटबाल संघ सचिव दिलीप सिंह जी एवं जिला फुटबाल संघ के सचिव अरविंद सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया ओर आस्वस्त किया कि आगे भी एवलोंन फुटबॉल एकेडमी के प्लेयर्स बीकानेर का, राजस्थान का नाम यू ही रोशन करते रहेंगे ।