बीकानेर,02 जनवरी। बजरंग धोरा मित्र मंडल के आशीष दाधीच द्वारा अपने दादा जी स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश दाधीच (महंत बजरंग धोरा धाम) के पुण्य कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अपने जन्म दिवस के अवसर पर गायों हेतु 751 किलो लापसी का वितरण शिव गोरख गौशाला में किया गया। बजरंग धोरा धाम के श्री आशीष ने बताया कि उनके दादा श्री ओम प्रकाश जी दाधीच गौ सेवा में सदैव अग्रणी रहते थे, और उन्ही के संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए बजरंग धोरा मित्र मंडल प्रति माह गौ सेवा से संबंधित कार्य करता रहता है। इस अवसर पर मित्र मंडल के आशीष दाधीच के साथ वासुदेव ,नरसिंह,सुनील,अशोक,राम,किशन,गिरिराज उपस्थित रहे ।