बीकानेर 2 जनवरी । पी.बी.एम. चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज से संबंध चिकित्सालय में कार्यरत समस्त निविदा (प्लेसमेंट) कार्मिक जो कि चिकित्सालय में पिछले कई वर्षों से चिकित्सालयों में प्लेसमेंट एजेंसियों में निविदा के माध्यम से विभिन्न संवर्गो के (कम्पयूटर ऑपरेटर, वार्ड बॉय, ट्रॉलीमेन, हेल्पर, फार्मासिस्ट, सफाईकर्मी, सुपरवाईजर (MBA) अन्य सभी पैरामेडिकल स्टॉफ) ठेका कर्मचारी बड़ी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कोरोना जैसी हर महामारी में सरकार के साथ कधे से कंधा मिलाकर आम जन की रक्षा के लिए निस्वार्थ भावना के साथ सेवाएं दी है, साथ ही बहुत ही अल्प वेतन में निरंतर कार्यरत है। जबकि प्लेसमेंट एजेंसियों में जाती है लेकिन ठेका कर्मचारी यथा स्थान पर ज्यों के त्यों ही कार्य करते रहते है। अतः आपसे निवेदन है कि ठेका कर्मचारियों की निम्न मांगों को स्वीकार कर हजारों ठेका कर्मचारियों में फैले असंतोष को दूर करने की कृपा करें। संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद अकील, आशिक हुसैन , हसनैन ओर शिवम उपाध्याय ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध चिकित्सालयों में पिछले कई वर्षों से प्लेसमेंट एंजेसियों के माध्यम से विभिनन संवर्गों (कम्पयूटर ऑपरेटर, वार्ड बॉय, ट्रॉलीमेन, हेल्पर, फार्मासिस्ट, सफाईकर्मी, टेलीफोन, प्रयोगशाला सहायक, सुपरवाईजर (MBA) अन्य सभी पैरामेडिकल स्टॉफ) आदि के शिक्षित, योग्य व अनुभवधारी कर्मचारियों को वर्तमान में संविदा या नियमित भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जावें।अन्यथा इन्हें राज्य सरकार द्वारा संविदा / यू.टी.बी. के माध्यम से नियुक्त किया जाये, एवं समान कार्यसमान वेतन दिलवाने का श्रम करावें। वर्षों से विभिन्न ठेका फर्मों के माध्यम से कार्य कर रहे कुशल कर्मचारियों को बोनस अंक देकर नियमित नियुक्त किया जावे व जब तक नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंम्भ हो तब तक ठेका कर्मचारियों को सीधे सरकार द्वारा संविदा पर नियुक्त करवाकर और चिकित्सालय में ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों पर हो रहे शोषण से मुक्त किया जावें। शिक्षा मंत्री को दिए गए ज्ञापन में इस समस्या पर उचित ध्यान देते हुए आपके अधीन कर्मचारियों को संविदा/नियमित करने का आदेश कराने की मांग की है।