बीकानेर 2 जनवरी । हजरत पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) का 59 वां उर्स मुबारक पर चादर की रस्म अदा की गयी । मोहल्ला चूनगरान मस्जिद में चिश्ती बाबा के मजार पर चादर चढ़ा कर मुल्क में अमन चैन ओर खुशहाली की दुआ की गयी । कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 5 दिवसीय उर्स मुबारक में कुरानखानी, मिलादखानी, तक़रीर, लंगर, देग के कार्यक्रम होंगे । सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने चिश्ती बाबा का शिजरा । इससे पूर्व दाऊजी मंदिर के समीप चिश्ती बाबा के आशियाने से चादर निकाली गयी जो दाऊजी रोड मोहल्ला चुनगरान, नियारियान होते हुए चिश्ती बाबा के मजार पर पहुंचा । रात्रि में सुल्तानपुर (उ.प्र.) के मौलाना शकील अहमद मिस्बाही कि तक़रीर का आयोजन रखा गया । 3 जनवरी की रात्रि मिलादखानी, 4 जनवरी को बड़ी देग और किछौछा शरीफ (उ.प्र.)के सैय्यद नूर मियाँ अशरफी साहब की तक़रीर होगी । उर्स 5 जनवरी की शाम कुल की रस्म के साथ संपन्न होंगे ।